December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में हुए एक गंभीर हादसे में रामादेवी चौराहा के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार खड़े कंटेनर में  घुस गई। इससे कार चला रहे और बगल में बैठे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाकाई लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चारों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
नौबस्ता फ्लाईओवर की ओर से एक कार रामादेवी चौराहा की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में पूजा ढाबे के पास फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में वह कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार चला रहे हमीरपुर के राठ निवासी सिद्धार्थ राजपूत और बगल में बैठे मोइन खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने चारों घायलों को  कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया। कांशीराम अस्पताल से गंभीर रूप से घायल चारों  लोगों को हैलट रेफर कर दिया गया। जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है।

चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर ट्रक क्यों खड़ा था इसकी जांच की जा रही है। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से भाग निकले हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर जांच की जा रही है।