
आ स. संवाददाता
कानपुर। शहर में ई-बस के संचालन के बाद अब ई-साइकिल और ई-बाइक चलाने की तैयारी है। ई-बस की तरह ही पीपीपी मोड पर ई-साइकिल व ई-बाइक का संचालन होगा। ओला और ऊबर बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुये नगरीय परिवहन निदेशालय ने इसी तर्ज पर कानपुर समेत 15 जिलों में टू-व्हीलर चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसको लेकर विभाग ने नगर निगम को पत्र भेजकर प्रस्तावित रूट, चार्जिंग स्टेशन की संख्या व अन्य जरूरी जानकारियां मांगी हैं, ताकि रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार किया जा सके। इनको लोग किराये पर ले सकेंगे और शहर में आराम से चल सकेंगे।
नगरीय परिवहन निदेशालय ने नगरीय परिवहन निधि नियमावली-2013 के तहत प्रदेश के 15 शहरों में पीपीपी मोड पर ई-बाइसिकल और ई-बाइक संचालन का प्रस्ताव तैयार किया है।
निदेशालय के अनुसार लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, अयोध्या एवं मुरादाबाद में नगरीय बसों का संचालन हो रहा है।
इन जिलों में परिवहन विभाग अब ओला और ऊबर की तर्ज पर ही टू-व्हीलर सुविधा शुरू करेगा। निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयदीप वर्मा ने बताया कि इस सुविधा से आम नागरिकों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। एक आसान विकल्प के रूप में ई-साइकिल व ई-बाइक संचालित कराये जाने की अत्यधिक आवश्यकता है।