February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। इसके लिए यूपी रोडवेज ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डे पर 12 से 15 जनवरी तक  तकरीबन दो लाख यात्रियों की भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बस अड्डे पर प्रयागराज जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए 2500 से ज्यादा बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने जानकारी दी कि महाकुंभ के पहले स्नान को देखते हुए 12 से 15 जनवरी तक बस अड्डे पर दो लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इनको प्रयागराज पहुंचाने के लिए कानपुर रीजन की 450 बसों के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरांचल से कानपुर होकर प्रयागराज जाने वाली 2800 बसें चलाईं जाएंगी ।
इनमें से 20 बसें हर समय रिजर्व में रहेंगी, भीड़ बढ़ने पर उन्हें तत्काल ही प्रयागराज रवाना किया जाएगा। बस अड्डे पर पांच अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे और तीन पूछताछ केंद्र संचालित होंगे। 100 से अधिक कर्मचारी  बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बसों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यात्रियों की मदद के लिए 25 महिला कर्मी भी तैनात रहेंगी। बसों का समय से संचालन सुनिश्चित करने के लिए हर रुट पर 5 से 10 निरीक्षकों को लगाया गया है। बसों को किसी भी ढाबे पर रुकने की इजाजत नहीं है। बसें निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी।

रास्ते में कोई श्रद्धालु दिखेगा तो उसे बस में बैठाना अनिवार्य है। ऐसे निर्देश सभी ड्राइवरों को जारी किए गए हैं।