February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। जिलाधिकारी को उद्योग व्यापार मंडल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक व भारतीय व्यापारियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बना कर वहाँ के अल्पसंख्यक व्यापारियों को राहत दिलाने की मांग की है ।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे। इन व्यापारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक व वहां रहने वाले भारतीय व्यापारियों के साथ किए जा रहे अत्याचार की निंदा की।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पड़ोसी देश से लगातार हिंदूओं व व्यापारियों के साथ हिंसा के मामले सामने आ रहे। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जला कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे व्यापारी व हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है।
सरकार से इस मामले में अग्रणी भूमिका निभाने की मांग करते हुए कहा गया कि अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार इन घटनाओं को विश्व पटल पर रखे और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यक, व्यापारियों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल प्रभाव से रोके।
व्यापारियों ने 10 दिसंबर को बड़ा चौराहे पर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदूओं के समर्थन में होने वाले विशाल धरने में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों के पहुंचने की अपील की। 

इस प्रतिनिधिमंडल में मुकुंद स्वरूप मिश्रा, रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, कृपाशंकर त्रिवेदी, प्रदीप गुप्ता, विनीत चंदेल, सुशील गुप्ता, निर्मल त्रिपाठी, विजय गुप्ता मौजूद रहे।