October 5, 2024

कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा के पास ट्रैक्टर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगो ने बताया शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ईंट लादकर सरसौल से चकेरी ले जा रहा था। तभी महाराजपुर के रुमा प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक और ट्रेक्टर के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से वाहनों के मलबे में फस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, साथ ही मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद एनएच-2 में जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में बैठे मजदूर को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाया गया, जिसके बाद नेशनल हाईवे का यातायात सुचारु रूप से चालू किया गया। वहीं, महाराजपुर पुलिस का कहना है की चकेरी में रेलवे का कार्य किया जा रहा है। थाना प्रभारी संजय पांडेय का कहना है इस मामले में जांच कर कार्रवाही की जा रही है।