April 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
गोविंद नगर क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना हुई। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक युवती का मोबाइल लूटने का प्रयास किया, लेकिन तीनों खुद ही आगे जाकर मोटरसाइकिल से गिर पड़े। इलाकाई लोग युवती की मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने फोन बरामद किया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। 
गोविंद नगर निवासी एक युवती रात को पैदल अपने घर जा रही थी। गोविंद नगर क्षेत्र स्थित पॉपुलर धर्मकांटा के पास एक बाइक पर सवार तीन लड़के उसके बगल से गुजरे। थोड़ा आगे जाकर वो विपरीत दिशा में जाकर  दोबारा बाइक मोड़कर वापस आए। युवती के पास आते ही उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर हाथ मारा और मोबाइल लूटकर आगे निकल गए।
इसी दौरान सामने से चली आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से आरोपियों की मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे तीनों गिर पड़े और युवती का मोबाइल फोन  छूटकर नाली में चला गया। यह नजारा देखकर आसपास के इलाकाई लोग भी मौके पर पहुंचे और शातिरों को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस  मौके पर पहुंची।
इंस्पेक्टर गोविंद नगर के मुताबिक पकड़े गए तीनों लड़कों के नाम शुभम गौतम, ऋषु और शिवा है। तीनों बंबुरिया  जूही के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।