March 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  बजरिया थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों पर एक महिला ने प्रताड़ना और तीन तलाक का गंभीर आरोप लगाकर पति समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

बजरिया निवासिनी महिला के अनुसार उनका निकाह  दिल्ली निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही पति समेत उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रुप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे  मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे । आरोप है, कि गर्भवती होने पर ससुरालियों ने जबरन उनका गर्भपात करा दिया। वहीं उसका ननदोई अक्सर मौका पाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था।

पीड़िता ने घटना की शिकायत महिला थाने में की थी । इस पर पति व ससुरालीजननो को महिला थाने बुलाया था। आरोप है कि थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई, बाद में  ससुराल के लोग उनके घर में जबरन घुस आये और गाली गलौज करके मारपीट की।

इसके बाद उसके पति ने सभी के सामने तीन तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर लेने की बात कहते हुए चले गए। 

पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर महिला थाने में पति समेत नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।