February 5, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चकेरी इलाके में रहने वाले युवक के तीन दोस्तों ने चंद रूपयों के लालच में अपने ही दोस्त के साथ विश्वास घात करते हुए गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद जब आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो हत्या का खुलासा हो सका। आरोपितों ने कानपुर से अपने दोस्त का अपहरण कर उसे कन्नौज ले जाकर उसकी हत्या की थी। चकेरी के न्यू आजाद नगर सतबरी निवासी मृतक राजेश निषाद ने पिछले महीने पंद्रह से बीस लाख रुपये के बीच अपनी प्रोपर्टी बेची थी। हालांकि वह शराब पीने का भी लती था। उसके तीन दोस्तो सोनू वर्मा, शिवम गुप्ता व राज कश्यप को ये बात अच्छे से मालूम थी कि राजेश ने अपना प्लाट बेचा है। जिसे लेकर 28 दिसंबर को आरोपित सोनू द्वारा राजेश को फोन कर शराब पार्टी के लिए बुलाया गया। चारों ने जमकर शराब पी और फिर उसे राज कश्यप के घर कन्नौज लेकर गए। वहां पर उन्होंने राजेश को डरा धमकाकर दस लाख रुपये फिरौती के बदले मांगे लेकिन मृतक राजेश ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए तीनों आरोपितों ने मिलकर राजेश द्वारा पहनी हुई, हुडी टी-शर्ट की डोरी से गला घोंटकर हत्या कर दी।  मृतक की पहचान छुपाने के उद्देश्य से भारी पत्थर से उसके चेहरे पर कई वार करने के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर मिश्रीपुर पुल काली नदी कन्नौज में फेंककर वापस कानपुर आ गए। मृतक की पत्नी द्वारा थाने में कई गयी शिकायत पर चकेरी पुलिस ने उसके तीनों साथियों को खिलाफ नामजद कर पड़ताल में जुट गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के घर न पहुचने पर उसने शिवम और सोनू को फोन भी किया था लेकिन दोनों ने राजेश के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। गुमशुदगी के आधार पर राजेश का पता लगाती रही इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कन्नौज के मिश्रीपुर में एक अज्ञात शव मिला है। लेकिन उसका हुलिया बिल्कुल राजेश जैसा लग रहा है। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली पुलिस टीम तत्काल कन्नौज के लिए रवाना हुई। जहां से मृतक राजेश के शव का पोस्टमार्टम होने बाद कानपुर में उसका दाह संस्कार कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के साथ मारपीट भी की गई थी। वहीं गुमशुदगी के मामले को अपहरण और हत्या में तब्दील करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।