February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाराजपुर में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले में पति और सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसके पति और सास उससे दहेज के लिए मारपीट करते है। जिससे प्रताड़ित होकर उसने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
महाराजपुर क्षेत्र के मोहनखेड़ा गांव की लक्ष्मी उर्फ काजल का विवाह नजफगढ़ गांव निवासी राजू पुत्र रामसेवक के साथ हुआ था। उनकी चार साल की एक बेटी भी है। महिला का आरोप यह कि बेटी के जन्म के बाद से ही पति राजू और सास उमा अतिरिक्त दहेज के लिए उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करने लगे।
ससुरालीजनों के उत्पीड़न से परेशान होकर वह मायके में रहने लगी। लेकिन बीते दिन वह बेटी को लेकर ससुराल पहुंची, तो पति ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने महाराजपुर थाने पहुंच कर पति और सास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
इस बारे में चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।