
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जातिसूचक दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता ग्राम सुखनीपुर की रहने वाली है, जो नौकरी करती है।
उनका आरोप है कि उनके घर के सामने स्थित आबादी की जमीन को लेकर पिछले तीन वर्षों से उसका अपने पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा है। गांव के ही शीबू यादव, सुशील और गुलशन कुमार नामक व्यक्तियों ने न केवल उनके साथ जातिसूचक गलियों का प्रयोग किया, बल्कि मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने बताया कि वह रोज सुबह काम पर जाती हैं और शाम को लौटती हैं। आरोपियों की धमकियों के कारण वह भयभीत हैं। महिला की शिकायत पर महाराजपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और कार्रवाई की जा रही है।
जमीनी विवाद से शुरू हुए इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ-साथ मारपीट और धमकी देने में मामला दर्ज किया गया है।