
आ स. संवाददाता
कानपुर। जोन 2 वार्ड 26 सैनिक नगर में पाइपलाइन लीकेज की वजह से पिछले दो सालों से सड़कों पर पानी बह रहा है। स्थानीय घरों के नल सूखे पड़े हैं। जलकल विभाग की लापरवाही से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय निवासियों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलकल विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस समस्या से वार्ड के हजारों लोग प्रभावित हैं।
एक तरफ जहां पानी बचाने की शपथ ली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ लाखों लीटर पानी रोजाना बर्बाद हो रहा है। जलकल विभाग के अधिकारी लीकेज की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी अभियंता रमेश चंद्र से बात कर शिकायत दर्ज कराई है। वर्मा ने तत्काल समस्या का समाधान करने और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महेश वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे क्षेत्रीय लोगों को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे।