July 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। पिछले साल की तरह इस साल भी बड़ी ईदगाह बेनाझाबर में ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की जाएगी। इस साल कमेटी ने 250 वालेंटियर लगाए जाने का फैसला लिया है। ताकि कोई भी सड़क पर नमाज के लिए न बैठे, ईदगाह में ईद की नमाज ईदगाह के अंदर ही  अदा की जाएगी। अगर कोई भी सड़क पर मुसल्ला भी बिछाएगा,तो वो खुद जिम्मेदार होगा। ईदगाह कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। उसपर प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है।

कानपुर में ईद की नमाज को लेकर बड़ी ईदगाह कमेटी कि जिम्मेदारों ने बैठक करने के बाद ऐलान कर दिया है।बड़ी ईदगाह के मुतवल्ली आयाज आलम जफर, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद इमरान, सदस्य शारिक नवाज और सदस्य माविया इस्लाम ने बैठक कर जानकारी दी ।
शारिक नवाज ने बताया की बड़ी ईदगाह में दो शिफ्ट में ईद की नमाज अदा की जाएगी। पहली शिफ्ट की नमाज सुबह 8 बजे होगी। दूसरी शिफ्ट की नमाज सुबह 9:30 बजे होगी।
लोगों से खास तौर से अपील की जा रही है। कि जिन लोगों को पहली शिफ्ट में नमाज अदा करनी है। वह घरों से जल्दी निकले। ईदगाह परिसर के अंदर जगह भर जाने पर बाहर मौजूद लोगों को दूसरी शिफ्ट का इंतजार करना होगा। इसलिए लोग पहले से ही प्लान सेट कर ले की किस शिफ्ट में नमाज पढ़ने जाना है।
बैठक में शामिल मुस्लिम सामाजिक संस्था के जिम्मेदार महबूब आलम ने भी अपील की कि लोग अलग-अलग शिफ्टों में नमाज अदा करके ईद की खुशियों का पैगाम आम करते हुए अपने घरों की तरफ जाएं। मुल्क और शहर में अमन चैन का पैगाम दें।

ईद की नमाज के लिए 250 वालियेंटियर लगाए गए है।
जिससे नमाजियों को आने जाने से लेकर जानकारी लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न हों।बड़ी ईदगाह में प्रशासन के साथ ही संस्थाओं के भी कैंप लगाए जायेगे।बड़ी ईदगाह कमेटी की जिम्मेदारों ने जानकारी दी की ईद पर शुभकामनाओं को देने वाले कैंप को उसी तरह से लगाया जाएगा जैसे हर साल लगाया जाता है ।
नमाज के बाद लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देंगे। एकता भाईचारे और अमन का पैगाम देंगे। बड़ी ईदगाह कमेटी के सदस्य और जिम्मेदारों ने यह भी कहा की सभी को प्रशासन और सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ही ईद की नमाज अदा करनी है। सभी को एक जिम्मेदार शहरी होने का फर्ज निभाते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए बड़ी ईदगाह में नमाज अदा करनी है।