
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर कस्बे में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने चालीस हजार रुपए की नगदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। सुबह परिजनों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। शिवनाथ संखवार के घर में देर रात चोर छत के रास्ते घुसे और अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए की नकदी के साथ लाखों रुपए के जेवरात चुरा ले गए।
घटना उस समय हुई जब घर में केवल शिवनाथ की बुजुर्ग मां और बेटी मौजूद थीं, रात में दोनों ही सो रही थीं। सुबह जब उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। तब उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को सूचना दी ।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोरी की जांच में जुट गई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।