December 22, 2024

कानपुर। नगर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है उसी क्रम मे सांढ थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने की एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर फरार हो गये। सुबह उठे परिजनो को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने साढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। मामला दर्ज कर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर  में जुटी। बरईगढ़ गांव निवासी छोटे लाल सिंह ने गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। तभी छत के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से एक सोने के आभूषण सहित 15 हजार रुपए की नगदी चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने साढ़ थाने पहुंचकर घर में चोरी होने की तहरीर दी है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनों को जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। लोकेशन डंप की मदद से चोरों की तलाश की जाएगी। सर्विलांस टीम को लगाया गया है जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।