December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉ. पी के उपाध्याय ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 हेतु विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित की जायगी। 

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक सभी छात्र छात्राएं विशेष आफलाइन काउंसलिंग हेतु अपना पंजीकरण 8 नवंबर को सायंकाल 5:00 बजे तक कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने वाले सभी छात्र 9 नवंबर 2024 को अपना काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश के इच्छुक सभी छात्र क्रमशः 10 से 16 नवंबर तक अपने क्रम के अनुसार काउंसलिंग करवा सकेंगे।

उन्होंने विवरण देते हुए बताया कि स्नातक में प्रवेश के लिए विशेष काउंसलिंग हेतु 10 से 13 नवंबर तक रैंक के अनुसार छात्र रिपोर्ट कर सकते हैं। परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्रों को 14 और 15 नवंबर को रैंक के अनुसार रिपोर्ट करना है। इसके अतिरिक्त पीएचडी के छात्र छात्राएं 16 नवंबर  को रिपोर्ट कर सकेंगे। 

विशेष जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक सभी छात्र और छात्राएं यूपीकैटेट की निर्धारित वेबसाइट यूपीकैटेटडाटओआरजी से अद्यतन रहकर सभी  जानकारियां प्राप्त करते रहें।