![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/12/img_3243-1.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। सोमवार से नगर के दक्षिण क्षेत्र में पेयजल की समस्या शुरू होने वाली है। गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से 16 से 18 दिसंबर तक दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इससे कानपुर दक्षिण में करीब 2 लाख की आबादी प्रभावित होगी। लगभग ढाई करोड़ लीटर वाटर सप्लाई ठप रहेगी।
मेट्रो निर्माण कार्य के लिए मुख्य पाइपलाइन की शिफ्टिंग का काम होना है। इसी के चलते तीन दिन तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जल निगम ने लोगों से रविवार को ही पानी का स्टाक करने और किफायत से उपयोग करने की अपील की है।
नगर में मेट्रो के कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। इसी रूट में देवकी चौराहे के पास बन रहे काकादेव मेट्रो स्टेशन के लिए यहां बिछी मुख्य पाइपलाइन शिफ्ट की जानी है।
इसी मुख्य पाइपलाइन के माध्मय से गंगा बैराज स्थित जल शोधन संयंत्र से दक्षिणी क्षेत्र में रोज करीब ढाई करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है। सोमवार से यहां पर शिफ्टिंग कार्य शुरू हो जाएगा। इसी वजह से पेयजल की आपूर्ति बाधित होगी।
जल निगम के अवर अभियंता ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन शिफ्ट करने के लिए उसके समानांतर दूसरी मुख्य पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इस नई पाइपलाइन को दोनों तरफ पुरानी मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन करने का कार्य 16 दिसंबर को शुरू होगा। इस कार्य में तीन दिन लगेंगे। सोमवार 16 से 18 दिसंबर तक गंगा बैराज से दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। इसलिये दक्षिण के लोगों से कम पानी खर्च करने और रविवार को पानी का पर्याप्त स्टोर करने को कहा गया है।