January 25, 2026

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर के उत्तरीपूरा न्याय पंचायत स्थित पूरा नदिया रोड बिजली सबस्टेशन से आज सुबह पांच बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। 33केवी लाइन में मेगर वैल्यू सही न होने के कारण ब्रेकडाउन होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हुए हैं।
बिजली उपभोक्ता असलम, शिवशंकर, सुनील, शीलू, खायली, ओमकार चौधरी, सुशील, दयाशंकर, रामविलास, ओमनाथ और जयकरण सहित कई लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण उनके दैनिक कार्य रुक गए हैं।
बिजली विभाग के जेई निर्मल कुमार कटियार ने स्थिति का संज्ञान लेते हुए समस्त लाइनमैनों को पेट्रोलिंग के लिए भेजा है। उनका उद्देश्य फाल्ट का पता लगाकर उसे जल्द से जल्द ठीक करना है। जेई कटियार ने बताया कि लाइनमैन कार्य कर रहे हैं और बिजली व्यवस्था जल्द ही सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। 

Related News