June 20, 2025

संवाददाता
कानपुर ।
  भीमनगर कच्ची बस्ती में 3 जून की देर रात को झोपड़ी में आग लग गई। मिनी कंट्रोल रूम को रात में 12:09 बजे घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फजलगंज फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग की टीम ने देखा कि झोपड़ी में आग तेजी से फैल रही थी। टीम ने तत्काल पानी की बौछारें डालकर आग पर काबू पाना शुरू किया। इस दौरान टीम ने दो बड़े और दो छोटे गैस सिलेंडरो को भी सुरक्षित बाहर निकाला।आग को पूरी तरह बुझाने के बाद फायर टीम वापस फजलगंज फायर स्टेशन लौट गई। 

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि फजलगंज फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी, तकरीबन एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया ।