December 3, 2024

आ स.संवाददाता

कानपुर। सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 नवंबर को नगर आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने दर्शन पुरवा स्थित सेन्ट्रल पार्क एवं हेलीपैड एवं सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से परखा और अपने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि 9 नवम्बर को फजलगंज क्षेत्र के दर्शन पुरवा मोहल्ले में स्थित सेन्ट्रल पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  आ रहे है। उनके आगमन से लेकर प्रस्ताथन तक की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का निरीक्षण पुलिस आयुक्त ने दिया।पुलिस आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखण्ड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल और अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त यातायात  रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त मध्य  दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस आयुक्त दक्षिण  मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल महेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर सहित संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।