December 27, 2024

कानपुर। भाजपा पार्षद की ओर से क्षेत्र की जनता को अपनी ही सरकार की योजनाओं का लाभ न मिल पाने का मामला सामने आया है। भाजपा के एक पार्षद को इन दिनों मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर शौचालय के लिए नगर निगम अफसरों से जूझना पड़ रहा है। अशोक नगर के वार्ड -37 के पार्षद इन दिनों क्षेत्र की मलिन बस्ती में सीवर लाइन न डलवा पाने से आक्रोशित नजर आ रहे हैं।  पार्षद के सामने मजबूरी है कि अपनी ही सरकार में वह विरोध का झंडा कैसे बुलंद करें, लेकिन सियासी अदावत में उनके वार्ड में आने वाली एक मलिन बस्ती में सीवर लाइन तक नहीं पड़ पा रही है। ऐसे में पार्षद को  मजबूरी वश नगर निगम के अफसरों को ज्ञापन देकर बार बार सीवर लाइन बिछवाने के लिए गुहार लगाने को विवश होना पड़ रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला वार्ड -37 अशोकनगर का है। यहां पर स्थित  संतलाल का हाता में अभी तक सीवर लाइन नहीं पड़ पायी है। यहां के पार्षद पवन गुप्ता का कहना है कि संत लाल का हाता मलिन बस्ती घोषित है, इसके बावजूद आज तक यहां पर सीवर लाइन डाली नहीं जा सकी है। पार्षद का दावा है कि इसको लेकर वह नगर आयुक्त से लेकर अन्य अफसरों के पास जा चुके हैं। पहले कहा गया कि काम बड़ा है इसलिए इसे 15वें वित्त आयोग से कराया जाएगा लेकिन हर बार फाइल जब महापौर के पास पाती है तो संस्तुति नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने संघर्ष कर हाते के लोगों को हर घर नल योजना से लाभांवित करवाया था, लेकिन सीवर लाइन को लेकर अफसर लगातार चक्कर लगवा  रहे हैं। गुरूवार को हाते की महिलाओं के साथ पहुंचे पार्षद पवन गुप्ता ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय को ज्ञापन दिया और सीवर लाइन बिछवाने की मांग की। पार्षद का कहना है कि सीवर लाइन न होने की वजह से यहां पर रहने वाले युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है। कोई अपनी बेटी की यहां के युवाओं के साथ शादी नहीं कराना चाहता। उनका कहना है कि यहां पर जो सार्वजनिक शौचालय बना है, उसकी दशा भी जर्जर हो चुकी है। अब अगर सियासी अदावत की बात कहें तो पूर्व मे एक बारातशाला के जीर्णोद्धार को लेकर पार्षद पवन गुप्ता ने प्रस्ताव दिया था लेकिन उसे रोक दिया गया था, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि पार्षद और महापौर के बीच इन दिनों बन नहीं रही है।अगर जनप्रतिनिधियों से जुडे विभागों का ये हाल रहेगा तो जनता का भला कैसे हो सकेगा।