January 21, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
क्रिसमस के सेलिब्रेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 25 दिसंबर रात 12 बजते ही जिंगल बेल्स, जिंगल बेल्स की गूंज के बीच हल्लिलूय्याह सुनाई देगा। उस दिन शहर के सभी गिरजाघरों में मध्य रात्रि के समय विशेष आराधना सभा की जाएगी।
चर्चो के साथ ही मसीही घर भी आकर्षक रोशनी से सजा दिए गए हैं। घरों की सजावट के साथ ही विशेषकर क्रिसमस ट्री सजाए जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग चर्चों में तैयारी की जा रही हैं। 

शहर के प्राचीन चर्च क्राइस्टचर्च में भी सजावट तकरीबन पूरी हो गई है। बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च  में रेवरेण्ड  संतोष पांडे ने बताया की 22 मार्च से ही चर्च में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं । इसमें चर्च के अंदर और बाहर लाइट लगाने से लेकर  साफ सफाई और सजाने का काम हो रहा  हैं।

24 दिसंबर के मध्य रात्रि एक प्रार्थना सभा का आयोजन चर्च में किया जाएगा। तकरीबन 11 बजे रात में प्रार्थना सभा शुरू होगी। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सुबह 9:30 बजे प्रभु यीशु के जन्म पर उपदेश सुनने को लेकर सुबह लोग चर्च में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही खुशियों के गीत गाए जाएंगे। सभी लोग एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देंगे।