
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के पतारा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस से चोर चढ़ावे के जेवरात का बैग चोरी कर ले गए। बैग में लगभग पांच लाख रुपए के जेवरात थे। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी इंद्र बहादुर ने बताया कि उनका बेटा सौरभ सिविल इंजीनियर है। उन्होंने अपने बेटे की शादी रायपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार की बेटी रश्मि के साथ तय की थी। वह बारात लेकर पतारा कस्बा स्थित आराध्या गेस्ट हाउस पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पास कमरे में लगाने के लिए ताला नहीं था। उन्होंने गेस्ट हाउस प्रबंधन से ताला मांगा तो प्रबंधन ने कहा कि ताला आप अपना लगाइए। ताला न मिलने और समय अधिक होने पर गेस्ट हाउस प्रबंधन ने उन्हें एक ताला चाभी दे दिया।
जनवासे में नाश्ता होने के बाद बारात अगवानी के लिए निकली। इस दौरान कमरे में चढ़ावे के बैग लेकर इंद्र बहादुर बैठे थे। इंद्र बहादुर ने बताया कि उनके पास एक युवक आया और उसने कहा कि आपको द्वारचार के लिए बुलाया जा रहा है। जिस पर पर वो कमरे में ताला लगाकर दरवाजे पर चले गए। जब उन्हें रिश्तेदारों ने देखा तो कहा कमरे में कौन है। वह वापस कमरे में लौटे तो कमरे का ताला टूटा पड़ा था। उनका चढ़ावा का जेवरात से भरा बैग चोरी हो चुका था। जानकारी मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
इंद्र बहादुर और उनके रिश्तेदारों ने गेस्ट हाउस प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गेस्ट हाउस प्रबंधन और वहाँ पर काम करने वालों पर चोरी में शामिल होने की आशंका पुलिस से जताई है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मेन गेट ओर पीछे वाले गेट से बराती आते जाते दिखाई दे रहे है। लेकिन कोई भी जेवरात से भरा चढ़ावे का बैग गेस्ट हाउस से बाहर लेकर जाते नहीं दिखाई दे रहा है। आशंका है कि गेस्ट हाउस के पीछे बनी लगभग 14 फिट ऊंची दीवार फांदकर चोर गेस्ट हाउस में आए और चोरी करके दिवाल फांदकर वापस चले गए । दीवाल पर जूते के निशान बने मिले है।
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे कम लगे होने पर हिदायत देकर जल्द कैमरे लगवाने को कहा है।