
संवाददाता
कानपुर। जूही में एक किराना दुकानदार के बंद घर में घुसे चोरों ने नकदी और जेवर समेत 5 लाख रुपए का माल पार कर ले गए। चोराें ने आस–पड़ोस के मकानों में बाहर से कुंडी लगाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद पड़ोसियों ने रिश्तेदार की मदद से दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार साढ़ू की बेटी के निकाह में शामिल होने के लिए परिवार समेत उन्नाव गया था। इधर, दुकानदार ने घर पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी।
परमपुरवा में रहने वाले मो. शोएब की घर में किराना की दुकान हैं। परिवार में पत्नी शबा परवीन, बेटे मो.उमर व मो. जुबैर और बेटी जुमैरा हैं। शोएब के मुताबिक उनके साढ़ू की बेटी का निकाह है, इसलिए वह परिवार समेत घर पर ताला लगाकर उन्नाव के रहीमाबाद गए थे। उनके घर के सामने रहने वाले नसीर ने अपना मेनगेट खोलने की कोशिश की तो वह बाहर से बंद था।
इस पर उन्होंने एक रिश्तेदार की मदद से दरवाजा खुलवाकर बाहर निकले तो देखा कि उनके घर का दरवाजा खुला पड़ा था। उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्हें चोरी की शंका हुई। इसके बाद नसीर ने पड़ोस में रहने वाले उनके बुआ के बेटे जीशान को सूचना दी। जीशान ने घर में आकर देखा तो अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।
इसके बाद नसीर ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे तो अलमारियों के लाकर टूटे हुए थे और उसमें रखे तीन तौला सोने के जेवर, दो जोड़ी चांदी की पायल और 60 हजार रुपये नकद गायब थे।
जूही थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में टीमें लगी है। जल्द खुलासा किया जाएगा।






