July 15, 2025

आ स. संवाददाता  
कानपुर। 
रंगदारी ने देने पर युवकों ने ढाबा संचालक पर हमला बोल दिया। ढाबा संचालक भागा तो युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने घटना की जानकारी रावतपुर पुलिस को दी हैं।
पीड़ित ढाबा संचालक पंकज सिंह का कहना है कि वह रावतपुर के हितकारी नगर में रहते हैं। वह मूल रूप से अहिरौली, कुशीनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि  काकादेव में बालाजी भोजनालय के नाम से ढाबा चलाता हूं। ढाबे पर अभिलाष द्विवेदी, अर्चित यादव और आलोक शुक्ला 27 फरवरी को भी खाना खाने आए थे। मैंने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने मुझे रुपए नहीं दिए। वो लोग बोले कि तुम्हे सबक सिखाना होगा। इसके बाद वो लोग गाली गलौज करते हुए चले गए।
रात में वो दुकान बंद करके घर जा रहे थे । वो जैसे ही अपने घर हितकारी नगर पहुंचे वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे 20 से अधिक लड़कों ने हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा रहा कि मैं कार में नहीं था। इसके बाद आरोपियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने वहां उतरते ही उनकी बोलरो कार पर हमला बोल दिया। करीब 10 मिनट तक लोहे की रॉड और वहां पड़े ईंट-पत्थर से हमला करते रहे। इस दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। लोग जहां तहां छिप गए। इसके बाद युवक वहां से भाग गए।
पंकज ने बताया कि काकादेव के रहने वाले अभिलाष द्विवेदी, अर्चित यादव और आलोक शुक्ला आए दिन होटल आते है और फ्री में खाना खाकर चले जाते हैं। धमकी देते हैं कि पूरे काकादेव में हमसे कोई पैसे नहीं मांगता है। तुम्हें ढाबा चलाना है तो 7 हजार रुपए महीना देना होगा। पिछले दिनों होली के पहले भी होली का खर्चा मांगने के लिए भेजा था। उस समय भी मैंने असमर्थता जताई थी । इसका विरोध करने पर उन लोगों ने जानमाल की धमकी दी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और फिर सीसीटीवी चेक किए। इसमें दबंग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में लिए है।
कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।