February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। मगर खुशी का माहौल गंगा बैराज में अराजकता में बदल गया। गंगा बैराज पर ऑटो और बाइक से जुलूस निकला। जिसमें खूब शोर शराबा के बीच एक युवक ने अपनी जान खतरे में डाल दी।
एक युवक का चलते ऑटो के आगे खड़े होकर वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस के मुताबिक अभी इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के दिन लोगों ने जुलूस निकाले। डीजे बजाकर कई स्थानों पर डांस हुआ। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गंगा बैराज का बताया जा रहा है। जिसमें वाहनों का जुलूस निकल रहा है जिसमें युवा शोर शराबा करते नजर आ रहे हैं।
इसी वीडियो में एक चलते ऑटो पर एक युवक सामने की तरफ खड़ा है। जान जोखिम में डालकर वह गणतंत्र दिवस पर हुड़दंग करता नजर आ रहा है। गंगा बैराज पर मौजूद लोग उसी को देखते जा रहे हैं। 

इस मामले में कोहना और नवाबगंज थाना पुलिस से पूछा गया तो दोनों थानों के प्रभारियों ने कहा कि वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।