July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नरवल थाना क्षेत्र से एक अपहरण का मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने नरवल थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी खेत में सरसों काटने के लिए गई थी, लेकिन वहां से वह लापता हो गई।
पिता का आरोप है कि कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के सेंउदा गांव का रहने वाला रितिक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। पुलिस जल्द ही युवती को बरामद करने का दावा कर रही है।