April 26, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नरवल थाना क्षेत्र में एक युवक पर हंसिया से जानलेवा हमला किया गया। घटना शीशूपुर गांव की है। जितेंद्र रैदास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने चचेरे भाई संजय के साथ मोटरसाइकिल से खेत में गेहूं काटने जा रहे थे।
गांव की पुलिया के पास वे लघुशंका के लिए रुके। इसी दौरान गांव के खटिक मोहल्ले का नंदन सोनकर हंसिया लेकर वहां आ गया। उसने संजय को गालियां देनी शुरू कर दीं।
जब संजय ने उसे मना किया तो नंदन ने हंसिया से उसकी बाईं हथेली पर वार कर दिया। हमले में संजय की हथेली अंगूठे के पास से कट गई और काफी खून बह गया।
जितेंद्र के मुताबिक, जब उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी नंदन सोनकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
नरवल थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।