December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
मंगलवार दोपहर बिल्हौर क्षेत्र के ककवन थानांतर्गत लोधन पुरवा गांव में एक वृद्ध ने चलती बस के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
बस चालक की सूझबूझ से वृद्ध की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिल्हौर के गदनपुर चोरसा गांव निवासी 60 वर्षीय राजबहादुर शर्मा मंगलवार दोपहर रसूलाबाद से बिल्हौर आ रही एक बस के सामने अचानक कूद गए।
बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगाए, जिससे वृद्ध बस के कोने से टकराकर गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह राजबहादुर का घर पर परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गए थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाने का भी प्रयास किया था, लेकिन ग्रामीणों द्वारा देख लिए जाने पर वह सड़क की ओर चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही ककवन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और सपा विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी कार से घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
ककवन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस परिजनों से पूछताछ करके मामले की तहकीकात कर रही है।