February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर में सुबह होने वाली धुंध के साथ ही लोगों को सर्दी का अहसास भी कुछ बढ़ रहा है। नवंबर माह के मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद अब दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बन गए हैं। नवंबर माह में ही इसका असर भी देखने को मिल रहा है। 

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव हो सकता है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में  बर्फबारी होने की संभावना बढ़ गई है।
मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ेगी। इसके अलावा कोहरा भी बढ़ेगा।
डा. पांडेय के मुताबिक अभी सर्द हवा के झोंके चलने शुरू नहीं हुए हैं जो शुरू होंगे। इससे अगले दो दिन के दौरान मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन रविवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे दिन और रात के तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। अगर पश्चिमी विक्षोभ का स्तर तीव्र रहता है तो हिमालय के पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। बर्फ गिरने पर मंगलवार के बाद सर्दी अपना असर दिखा सकती हैं।
लेकिन बर्फबारी नहीं होने पर नवंबर का अंतिम सप्ताह हल्की सर्दी वाला ही बना रहेगा। 

डा. पांडेय ने यह भी बताया कि प्रदूषण की वजह से दिन के तापमान में कमी दर्ज होना इसका अपवाद हो सकता है।