
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर में एक निर्माणाधीन मकान के चौकीदार ने आठ साल की बच्ची को बदनीयती से दबोच लिया। उसे टॉफी और चॉकलेट देने के बहाने भीतर बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची की चीख-पुकार सुन पड़ोसी भीतर पहुंचे तो दंग रह गए। बच्ची को चौकीदार के चंगुल से छुड़ाकर कपड़े पहनाए और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद चौकीदार को पीटकर पुलिस को सौंप दिया।
आवास विकास तीन अंबेडकरपुरम में रहने वाला युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी 8 साल की बेटी कक्षा-4 की छात्रा है। मासूम बेटी अपने घर से कुछ दूर स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक निर्माणाधीन मकान के बाहर नशे में धुत बिहार निवासी 27 साल के चौकीदार राजेश मांझी ने बच्ची को टॉफी-चॉकलेट देकर भीतर बुलाया और फिर दबोच लिया।
उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। इस दौरान बच्ची की चीख सुनकर वहां से गुजर रहे लोग और पड़ोसी निर्माणाधीन मकान के भीतर पहुंचे तो चौकीदार नग्न हालत में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। भीड़ ने चौकीदार को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बच्ची को भी उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया। बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके चौकीदार को अरेस्ट कर लिया।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि चौकीदार के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।