आ स. संवाददाता

कानपुर। हमेशा व्यस्त रहने वाले नौबस्ता चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी का इंतजार कर रही महिला को रौंद दिया और हमीरपुर की तरफ भाग निकला। इस हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला की शिनाख्त जूही नारायणपुरवा निवासी रश्मि वर्मा के रूप में हुई है।
नगर के जूही इलाके में नारायणपुरवा निवासी रश्मि वर्मा सोमवार को सुबह नौबस्ता चौराहे पर सवारी के इंतजार में खड़ी थीं। इस दौरान हमीरपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मारी और भागने के चक्कर में महिला को ही कुचलते हुए मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्स में मिले दस्तावेज और मोबाइल पर आने वाली कॉल से महिला की शिनाख्त की।
शिनाख्त होने पर हादसे की जानकारी मिलते ही महिला के पति अतुल कुमार और परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे । इसके साथ ही नौबस्ता पुलिस ने परिवारीजनों से ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर मांगी है।
डीसीपी साउथ ने बताया कि महिला की शिनाख्त के बाद परिवारीजनों को सूचना दी गई थी । सीसीटीवी के जरिए महिला को कुचलने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है। एफआईआर दर्ज करके जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।