आ स. संवाददाता
कानपुर। गणतन्त्र दिवस का 76 वां पर्व शहर में विभिन्न स्थानों पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सभी स्कूल, कॉलेज, विभिन्न सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ध्वजारोहण के बाद सभी को मिष्ठान खिलाकर दिवस की आभा को शुसोभित किया गया।
गणतंत्र दिवस पर्व पर सरकारी इमारतों को दुल्हन की तरह सजाया गया और रात से ही रंग-बिरंगी झालरों की अद्भुत छटा से अहसास हुआ कि मानों असंख्य तारे उत्सव में शामिल होने धरा पर उतर आए हों। वहीं भोर पहर की पहली किरण फूटते ही उल्लास का रंग बिखर गया और बच्चे तिरंगा लेकर सड़कों पर दौड़ लगाने लगे। उत्तकृष्ट सेवा के लिए पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट में भी गणतंत्र उत्सव की बहार रही। एडीजी जोन ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। ग्रीनपार्क में क्रास कंट्री का आयोजन किया गया। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, निजी अस्पताल, क्लब और होटलों में भी ध्वजारोहण किया गया। आईआईटी, आईटीआई, सीएसए विश्वविद्यालय,एचबीटीयू समेत छत्रपति शाहूजी महीराज विश्वविद्यालय में कुलपति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूर्व सांसद ने कांग्रेस ग्रामीण के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस मनाया, उन्होंने युवाओं से जातिवाद, संप्रदायिकता से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंंने कहा, देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को कभी नहीं भूलना चाहिए। भाजपा के सांसद भोले सिंह ने नवीन मार्केट में ध्वजारोहण कर लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील कर युवाओं को नशा छोड़ने का आह्वाहन किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला कारगार में बंदियो को विशेष भोजन के रूप में पूड़ी-सब्जी व हलवा दिया गया। महिला बैरक में महिलाओ के साथ रहने वाले बच्चों को वस्त्र वितरण किए गए। बंदियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।