December 28, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। रविवार को बिधनू क्षेत्र के माधवबाग रमईपुर के समीप ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की है।पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के बामीपुरवा गांव निवासी गोपाल पासवान 25 वर्ष पुत्र भीकम सिंह अपने पड़ोसी गंभीर 26 वर्ष पुत्र पुत्तन रविवार को किसी काम से मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए निकले। रास्ते में माधवबाग रमईपुर गांव के पास घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार गोपाल पासवान और गंभीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आस—पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों के शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी तथा विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। उधर खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में तहरीर लेकर आगे की  कार्रवाई करेगी।

Related News