December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 20 जुलाई रविवार की रात 11 बजे से 21 जुलाई सोमवार की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।
बिल्हौर से आने वाले मध्यम और भारी वाहनों को चौबेपुर से मंधना चौराहा जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को चौबेपुर क्रासिंग से शिवली होकर जाना होगा। मंधना चौराहा से कल्यानपुर क्रासिंग की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गंगाबैराज होकर जाना होगा।
ब्लू वर्ल्ड तिराहा से बिठूर की ओर जाने वाले मध्यम और भारी वाहनों को गंगा बैराज मार्ग का उपयोग करना होगा। गंगा बैराज से कर्बला चौराहा या कंपनी बाग चौराहा जाने वाले वाहनों को मंधना या शुक्लागंज होकर जाना होगा।
बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जे.के. चौराहा होकर जाना होगा। शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर और बिठूर कस्बा की ओर जाने वाले मध्यम और भारी वाहनों को मंधना या गंगा बैराज मार्ग का उपयोग करना होगा।