February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाराजपुर में तीन दिन से लापता 12 साल की छात्रा का शव गुरुवार सुबह अरहर के खेत में मिला। गांव के बाहर ईंट भट्ठे के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। जिसके बाद किशोरी के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। 

किशोरी सोमवार शाम को घर से निकली थी। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को किशोरी के लापता होने की खबर दी। पुलिस और ग्रामीणों ने पिछले तीन दिनों से खेत-खलिहान, नदी-नाले और आसपास के गांवों में भी छीनबीन की। लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
इसके बाद आज गांव के बाहर खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। शव की स्थिति से पुलिस यह आशंका जता रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर दी गई। मृतका के चेहरे पर गंभीर चोट और खरोंच के निशान मिले हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। किशोरी के साथ हुई हैवानियत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
महाराजपुर के सिकठियां की रहने वाले एक परिवार की सबसे छोटी बेटी गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ती थी। सोमवार शाम को घर से निकली थी। बेटी को घर से निकले हुए काफी समय हो गया। लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी, तो परिवार में मां-पिता, दो बड़ी बहनें और छोटे भाई को चिंता हुई। तो परिजनों ने आसपास के घरों में पूछताछ की। कहीं न मिलने पर गांव के बाहर, खेत और नदी के आसपास उसकी तलाश की गई। रातभर परिजन और ग्रामीण किशोरी को ढूंढते रहे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद परिजन और पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
घटना की जानकारी के अनुसार किशोरी सोमवार शाम को बकरी ढूढ़ने गई थी। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस और ग्रामीण पिछले तीन दिनों से खेत-खलिहान, नदी-नाले में छानबीन कर रहे थे। गुरुवार सुबह सिकठिया गांव के बाहर एक ईंट-भट्ठे के पास अरहर के खेत में उसका शव मिला।
शव की स्थिति से यह आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के चेहरे पर गंभीर चोट और खरोंच के निशान मिले हैं। 
पिता की तीन बेटी और एक बेटा है। मृतका सबसे छोटी बेटी थी। जो कि गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8  की छात्रा थी। वो सोमवार की शाम बकरी चराने गई हुई थी। शाम को बकरी चरा कर घर वापस आई थी तो देखा कि दो बकरियां नहीं है, वह दोबारा खेतों की तरफ गई लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद परिजनो व पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं सका। गुरुवार सुबह उसका शव खेत मे पड़ा मिला।
महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं है। वहीं मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वायड घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर टिल्लू सिंह के स्कूल तक गया और वहां से वापस घटनास्थल पर आ गया गया।
सूचना मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।
उन्होंने बच्ची के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जांच के दौरान ज्वाइंट सीपी हरीश चंदर, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह सहित आलाधिकारी भी  पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को घटना पर कार्रवाई के दिशानिर्देश दिए।
वहीं, डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए पड़ोस के गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना के हर एंगल की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।