January 26, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केस्को ने बारासिरोही उपकेंद्र में एक बड़ा बदलाव किया है।
उपकेंद्र से पुराने 5 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया है। इसकी जगह 10 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
केस्को के मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यह काम बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत किया गया है। नए ट्रांसफार्मर से करीब 5 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
इससे बारासिरोही, मसवानपुर, गौतम विहार, वसुंधरा विहार और न्यू गूबा गार्डन के निवासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी।
ट्रांसफार्मर स्टेशन की क्षमता बढ़ने से इन इलाकों में लोगों को गर्मी के मौसम में बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।