February 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। बिल्हौर के प्रतापपुर गांव के निकट ही कानपुर से सवारीयाँ लेकर रसूलाबाद जा रही एक निजी बस की स्टीयरिंग अचानक फेल हो गई, जिससे वो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। कोई जनहानि न होने से लोगों ने राहत के सांस ली और इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
गुरुवार सुबह एक निजी बस कानपुर से सवारीयाँ लेकर  रसूलाबाद कानपुर देहात के लिए जा रही थी। तभी प्रतापपुर गांव के निकट ही नहर के पास बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नहर के करीब खाईं में पलट गई। यह हादसा देख कर हर तरफ अफरा तफरी मच गई और खेतों में मौजूद किसान व राहगीर मौके पर पहुंच गए।

आसपास के लोगों ने बस में मौजूद यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इसी बीच घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना में घायल  लोगों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी भेजा। घटना में कोई जनहानि न होने से लोगों ने राहत की सांस ली। बस में सवार यात्री दूसरे वाहनों से अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
थाना प्रभारी के अनुसार बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कुछ यात्रियों को सामान्य चोटें आई थी। बस पलटने की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।