December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम अपनी पुरानी पहचान खोता जा रहा है। आज भी इस मैदान में अगर कोई मैच होता है तो क्रिकेट प्रेमी इस मैच को इतना ज्यादा खास बना देते है कि स्टेडियम में पैर रखने की भी जगह नहीं बचती हैं। 5 अक्टूबर को संपन्न हुए अन ऑफिसियल मैच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे सीरीज में ये नजारा खूब देखने को मिला।
एक ओर जहां लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दर्शकों की निशुल्क एंट्री टेस्ट मैच के लिए रखी गई थी तो वहीं दूसरी तरफ ग्रीनपार्क में हुई वनडे सीरीज में टिकट की धड़ल्ले के साथ बिक्री हुई।
ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता सबसे बड़ी कमी हैं। ये बात बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। आईपीएल मैच और वनडे सीरीज न होने का यही सबसे बड़ा कारण हैं। भले ही प्लेयर्स पवेलियन को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया हो लेकिन दर्शक क्षमता पर किसी ने नहीं सोचा।
स्टेडियम के निर्माण कार्य में एक बार भी ये नहीं सोचा गया कि यदि दर्शक क्षमता कम होगी तो फिर आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी यहां पर मैच कैसे कराएंगी। ये ही कारण है कि एक बार आईपीएल होने के बाद आज दिन तक दोबारा इस स्टेडियम को मैच नहीं मिला।
इतना ही नहीं वनडे मैच भी पिछले 8 सालों से नहीं मिले हैं। इस बार वनडे मैचों की एक सीरीज मिली, लेकिन बता दें कि ये अन ऑफिसियल मैच थे। इसलिए ये यहां पर हो गए।
सन् 2000 से 2013 तक ग्रीनपार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता 44300 थी। इसके बाद जब वीआईपी डाइरेटेड पवेलियन का निर्माण हुआ तो सीधे 9000 दर्शक क्षमता कम हो गई। इस समय भी दर्शक क्षमता बढ़ाने पर किसी ने नहीं सोचा।
इसके बाद 2017 में एक बार फिर से न्यू प्लेयर्स पवेलियन का निर्माण शुरू हुआ। हर विभाग अपनी-अपनी तारीफों के पुल बांधता रहा और दूसरी तरफ स्टेडियम की दर्शक क्षमता घटकर सिर्फ 27000 ही बची।
खेल विभाग और यूपीसीए की ओर से दो बार शासन में दर्शक क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन मजबूत पहल न होने के कारण ये फाइलें सरकारी दफ्तरों में दबी रह गई। 

एक बार फिर सांसद और मंडलायुक्त समेत खेल विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई और फिर से प्रस्ताव बनाने पर चर्चा हुई।
अब देखने वाली बात ये होगी कि तीसरा प्रस्ताव भी सरकारी दफ्तर में धरा रह जाता है या फिर इस पर अच्छी पहल की जाएगी। यदि पहल हुई तो फिर माना जा रहा है कि ग्रीनपार्क फिर से अपनी पुरानी रौनक में लौट आएगा।