
आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर के मानपुर गांव में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लग गई। हाइवे किनारे स्थित राजपूत शू एंड रेडिमेड स्टोर में लगी इस आग से लगभग 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दुकान से धुआं निकलते देख लोगों ने दुकान मालिक मलखान को सूचित किया। मलखान ने तुरंत पहुंचकर दुकान का शटर खोला। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद दुकान के बाहर एक डीजल का खाली डब्बा और सरिया मिला। इस आधार पर दुकानदार ने प्रधानपुर गांव के महेश पुत्र ननखे पर आग लगाने का आरोप लगाया है। दुकानदार का कहना है कि ननके ने पहले भी उसे दुकान में आग लगाने की धमकी दी थी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। अभी तक आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।