
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक बड़ा हादसा टल गया। अरौल थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय वैन में कोई स्कूली बच्चा नहीं था।
घटना दोपहर की है, जब अरौल मकनपुर मार्ग पर स्थित निजी स्कूल के सामने एक गेस्ट हाउस के बाहर स्कूल वैन खड़ी थी। अचानक वैन में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। विद्यालय के संरक्षक और जिला पंचायत सदस्य महमूद अली ने तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मकनपुर मेले में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम दो किलोमीटर की दूरी तय कर तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। चिंता का विषय यह था कि वैन गैस से संचालित थी और सिलेंडर फटने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की जांच की जा रही है।