October 5, 2024

कानपुर। शहर दक्षिण में बाइक सवार एक ही लुटेरे ने दो जगहों पर एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। ताबड़तोड़ चेन स्नेचिंग पर मिली चुनौती की पडताल में 2 सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिसमें नौबस्ता में पूर्व प्रधान की पत्नी और सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में दरोगा की पत्नी से लूट होते हुए दिखाया गया । इन वारदातों के सीसीटीवी  में दिख रहा कि बाइक सवार अकेले युवक ने ही दोनों वारदात को अंजाम दिया है।बाबूपुरवा में पुरुष से चेन लूट का भी सीसीटीवी  खंगाला जा रहा है। पुलिस ने तीनों लूट का खुलासा करने के लिए 10 टीमों को लगाया है। सीसीटीवी  के आधार पर अब तक 18 संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय ने बताया- साउथ सिटी में रविवार शाम को बाबूपुरवा, नौबस्ता और सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में तीन लूट हुई थी। नौबस्ता और सेन पश्चिम पारा में चेन लूट के दो विडिओ सामने आए हैं। दोनों वारदात को एक ही लुटेरे ने अंजाम दिया है। शातिर लुटेरे ने अकेले ही एक के बाद एक लूट की है।इस आधार पर नौबस्ता और सेन पश्चिम पारा से 13 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, बाबूपुरवा पुलिस ने भी 5 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है।कानपुर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार को एक घंटे के भीतर तीन लूट की वारदातें की। पहली घटना में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में सरेराह चौराहे पर चालीस दुकान मार्केट निवासी सत्य प्रकाश यादव की चेन लूट ली थी। सत्यप्रकाश ने बताया- मैं पत्नी अनामिका के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। किदवईनगर सेंट्रल पार्क के पास चौराहे पर पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने मेरी चेन छीन ली।सरी घटना  नौबस्ता हंसपुरम आवास विकास निवासी पूर्व प्रधान राधेश्याम मिश्र की पत्नी साधना मिश्रा से लूट हुई। साधना घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित परचून दुकान से सामान लेकर लौट रही थीं। सामने से काली रंग की बाइक पर हेलमेट लगाकर आए अकेले लुटेरे ने ही चेन छीन ली। साधना लुटेरे के पीछे भागीं, तब तक लुटेरा निकल गया। घटना का सीसीटीवी  भी सामने आया है।तीसरी घटना में  शातिर लुटेरे ने न्यू आजादनगर चौकी क्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी स्थित रंग फैक्ट्री के पास दरोगा की पत्नी सुधा पांडेय की चेन लूट ली। गोपाल नगर निवासी वीके पांडेय प्रयागराज में दरोगा हैं। रविवार शाम पत्नी सुधा पांडेय बेटे शिवम के साथ नगवां स्थित अपने प्लॉट को देखने जा रही थीं। काली रंग की बाइक सवार लुटेरे ने पीछे से झपट्‌टा मारकर चेन लूट लिया। जब तक वह कुछ समझ पातीं और लुटेरे के पीछे भागीं, लेकिन बाइक सवार लुटेरा धमकाते हुए भाग निकला।तीनों थानों के साथ ही क्राइम ब्रांच और सर्विलांस समेत 10 टीमों को लूट का खुलासा करने के लिए लगाया गया है।