June 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत प्रदेश के पीलीभीत में सिख समाज के लोगों के कराए जा रहे धर्म परिवर्तन के विरोध में आज उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य डीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि पीलीभीत में 3 हजार लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। अकादमी सदस्यों ने मामले की पूरी जांच कराए जाने की मांग की।
सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की की अुगवाई में धर्म परिवर्तन के विरोध में एक प्रतिनिधि मंडल डीएम कार्यालय पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपते हुए कहा कि देश के तमाम जिलों समेत प्रदेश के पीलीभीत में प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
ऐसे मामलों की पूरी जांच भारत की उच्च स्तरीय एजेंसी से कराई जाए। पंजाबी अकादमी के सदस्यों ने मांग की, कि विदेशी सहायता प्राप्त संगठनों की गतिविधियों की जांच की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में विदेशी संगठनों की बढ़‌ती सक्रियता पर जांच करके उनपर तुरंत रोक लगाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में डॉ. मनप्रीत सिंह, रिंपी बिंद्रा, चरनजीत सिंह नामी, रविंंदर सिंह सोमी, गगन सोनी, करनैल सिंह, बब्लू वीर, विशाल सिंह, चनबीर सिंह मौजूद रहे।