July 30, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बाबूपुरवा स्थित एक प्रसिद्ध देवी मंदिर के पुजारी व उसकी सहयोगी एक महिला पर फूल माला बेचने वाली एक युवती ने अश्लील इशारे करने, धमकाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इससे पहले पीड़िता युवती का भाई पुजारी पर मामूली बात में हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है। लोगों के मुताबिक, इसी रंजिश के चलते रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बाबूपुरवा निवासी युवती के मुताबिक, करीब 50 वर्षों से उसके परिवार की मंदिर के गेट पर फूल माला की दुकान है। वह भी हाथ बंटाती है। आरोप है कि मंदिर के पुजारी व उनकी एक सहयोगी महिला उसे अपने जाल में फंसाने के लिए गंदे इशारे, अश्लील कमेंट करते हैं।
उसने जब यह बात घर पर बताई तो भाई विरोध करने गए तो पुजारी ने तो फिर से अश्लील बातें युवती के खिलाफ कहीं, इसपर भाई ने गुस्से में पुजारी को धक्का दे दिया। पुजारी ने मंदिर के कर्मचारी से सूचना भिजवाई और कहा कि दो दिनों में बहन को भेज दो, नहीं तो सबको गायब करवा देंगे।
वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को हवन व उत्सव होता है, इससे एक दिन पहले एक ट्रस्टी ने पूरे मंदिर को सजवाने की इच्छा जताई तो उन्होंने एक माली को मंदिर की सजावट करने को कह दिया।
इसपर युवती का भाई उग्र हो गया और बोला कि वह पहले ही किसी और से मंदिर सजाने का ठेका ले चुका है। इसी बात पर उसने हमला बोल दिया। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद आरोपित को जेल भेजा गया था।
जेल से छूट कर आने के बाद लगातार अपनी बहन को आगे करके मुकदमा दर्ज कराने को प्रयासरत है। 

पुलिस पुजारी को कई बार जांच कर निर्दोष साबित कर चुकी है। 

इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अरुण कुमार द्विवेदी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।