March 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
जलकल विभाग के सप्लाई वाले पानी में आ रही बालू की समस्या से जूझ रही बर्रा विश्व बैंक 40 हजार की आबादी को जल्द राहत मिलेगी। जलकल विभाग के महाप्रबंधक से शिकायत के बाद ट्यूबवेल की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम में 3 दिन लगेंगे, कार्य पूरा होने के बाद बर्रा विश्व बैंक के क्षेत्रों में पाइप लाइन में आ रही बालू की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
विश्वबैंक कॉलोनी के ब्लॉक डी, ई, एच, आई, बर्रा–8 ए व बी की जनता बीते 15 दिनों से सप्लाई वाले पानी में बालू की समस्या से परेशान थी। वार्ड–45 की पार्षद रेनू अर्पित यादव ने बताया कि बालू के कारण घरों में लगे आरओ खराब हो रहे थे। लोग सबमर्सिबल पंप से पीने का पानी भरने को मजबूर हो गए थे।
क्षेत्रीय पार्षद रेनू अर्पित यादव ने बताया कि डी ब्लॉक ट्यूबबेल में काली बालू आने के कारण जनता परेशान थी, जिसकी शिकायत जलकल महाप्रबंधक से की गई थी। जिस पर आज ओपी यूनिट भेजी गई। यह मशीन ट्यूबबेल की फिटिंग का कार्य शुरू करेगी, जिसके बाद ट्यूबबेल से बालू आना बंद हो जाएगी। पार्षद ने बताया कि इस काम में कम से कम 3 दिन का समय लगेगा, जिसके बाद लोगों को साफ पानी मुहैया हो जायगा ।