June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर।  कोहना इलाके के बड़ी करबला के पास सोमवार सुबह खून से लथपथ एक वृद्धा का शव मिला। वृद्धा के शरीर में कई जगह चोटों के निशान मिले, शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। इलाकाई लोगों ने बताया कि वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई।
जीटी रोड स्थित हैलट नहरिया निवासी गुड़िया ने बताया कि उनकी मां शहनाज भीख मांग कर जीवन बसर करती थीं। पिता इस्माइल हरदोई के लालपुर कंपरी स्थित गांव गए हुए थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार वाहन ने नवाबगंज स्थित बड़ी करबला के पास उनको टक्कर मार दी।
हादसे में शहनाज की मौके पर मौत हो गई। इलाकाई लोगों की सूचना पर गुड़िया व उसका पति सोनू मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची कोहना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।