
आ स. संवाददाता
कानपुर। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भारत माता व संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन किया गया ।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियो ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, सुरेन्द्र मैथानी सहित सभी उपस्थित जनो को शपथ दिलाई गइ।
विधायक नीलिमा कटियार ने अपने उद्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के लिए विशिष्ट प्रयास किये जा रहे है।
विधायक सरोज कुरील ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को संवैधानिक मूल्यों की स्थापना का प्रयास करना चाहिये जिससे आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।
जिलाधिकारी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी जनमानस के प्राथमिक उद्देश्य होने चाहिये। उन्होंने सभी को संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।