
संवाददाता
कानपुर। महाठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने चार और मुकदमे दर्ज किए हैं। यह चारों मुकदमे अप्रवासी भारतीयों की तहरीर पर जीरो क्राइम नंबर पर लिखे गए हैं, जो करीब 5.13 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े हैं। सभी मुकदमे अप्रवासी भारतीयों के गृह जनपद भेज दिए गए हैं।
महाठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके सहयोगियों पर अब तक 28 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 10 केस जीरो क्राइम नंबर पर लिखे गए हैं।
दुबई में रहने वाले अप्रवासी भारतीय भावेश अशोक कुमार पटाडिया मूल रूप से राधिका पार्क मंगलपुरा रोड साणंद गुजरात के रहने वाले हैं।
वह अन्य तीन पीड़ितों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि रवींद्र नाथ सोनी और उसके साथियों के कहने पर उन्होंने 2.66 करोड़ रुपए (10,82,650 दिरहम) निवेश किया। बाद में रवींद्र कंपनी बंद करके फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस ने रवींद्र नाथ सोनी उसके साथी सूरज जुमानी, विभाष हरिसुमन त्रिवेदी, अमित गेरा, गुरनीत कौर और शाश्वत सिंह राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इसी तरह हीरानंदानी इस्टेट ठाणे कासर्वाडावाली महाराष्ट्र के सचिन विजय कुमार राजे 49.15 लाख रुपए (2 लाख दिरहम), शिवहरी निरवास श्री कृष्णापुरी मोराबादी रांची बिरयातु रांची झारखंड निवासी डॉ. पुलक पुनीत ने 76,66,436 रुपए (3,11,950 दिरहम) और सुजलांग सोसाइटी नारंगपुरा अहमदाबाद नारायणपुरा गुजरात निवासी निधि विजय मेहता ने 1,21,91,464 रुपए (4,96,075 दिरहम) की ठगी का आरोप लगाते हुए रवींद्र व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि चारो अप्रवासी भारतीयों के मुकदमे दर्ज कर उनके गृह जनपद भेज दिए गए हैं।





