
आ स. संवाददाता
कानपुर। चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर के नामकरण को लेकर सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडेय के बीच छिड़ी रार खत्म नहीं हो रही है। अब इस मामले में सांसद रमेश अवस्थी ने दो नये पत्र नगर आयुक्त सुधीर कुमार को भेजे हैं।
सांसद ने पहले पत्र में नाराजगी जताते हुये नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है।
वहीं दूसरे पत्र में उन्होंने नामकरण का प्रस्ताव कार्यकारिणी के माध्यम से कराकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति के बाद सदन पटल पर रखने को कहा है। इस बार उन्होंने यह भी लिखा कि जो भी नाम सर्वसम्मति से पास होगा, उन्हें एतराज नहीं होगा।
सांसद रमेश अवस्थी कन्वेंशन सेंटर का नाम वरिष्ठ व्यापारी नेता रहे पूर्व सांसद स्व. श्याम बिहारी मिश्र के नाम करने पर अड़े हैं, वहीं इस मामले में महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि कन्वेंशन सेंटर का नाम पहले ही रखा जा चुका है। इस संबंध में भाजपा के दोनों ही नेता आमने-सामने है।
मामले ने जब पिछले दिनों तूल पकड़ा तो सांसद रमेश अवस्थी ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार को पत्र भेजकर 4 बिन्दुओ में कन्वेंशन सेंटर का नामकरण कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी मांगी थी। जिस पर नगर आयुक्त ने पत्र के माध्यम से बताया था कि वार्ड 88 बसंत विहार के पार्षद रहे स्व. अनूप कुमार शुक्ला ने 2 मई 2022 को पत्र के द्वारा कार्यकारिणी में टेबल प्रस्ताव दिया था कि कन्वेंशन सेंटर का नाम दिल्ली की पूर्व सीएम, पूर्व सांसद व पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. सुषमा स्वराज के नाम किये जाने का अनुरोध किया जाय।
पूरी जानकारी न देने पर सांसद रमेश अवस्थी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि एजेंडा, कार्यवृत्ति के संबंध में स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है। जिससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसलिये प्रकरण पर जल्द ही चारों प्रश्नों पर सही जानकारी दी जाये।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कन्वेशन सेन्टर का नामकरण किये जाने के सम्बन्ध में शहर के अधिकांश जनप्रतिनिधि, सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनता की इच्छा है कि कन्वेंशन सेन्टर का नामकरण वरिष्ठ व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्याम विहारी मिश्र के नाम पर रखा जाना चाहिए। इसे कार्यकारिणी के माध्यम से शहर के सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति से सदन पटल में रखा जाये। उन्होंने कहा कि जो भी नाम सर्वसम्मति से पास होगा उसी के नाम से नामकरण किया जाना उचित होगा।
यह कन्वेंशन सेंटर 96.10 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। यहां एक अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट और 12000 वर्ग फुट के दो प्रदर्शनी हॉल होंगे। 300 लोगों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष के अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले 3 बैठक कक्षों का निर्माण किया जा रहा है।
कन्वेंशन सेंटर में 6 अतिथि कक्ष, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसे इस वर्ष पूरा किया जाना है।