November 14, 2025

संवाददाता

कानपुर।  थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर घर से बिना बताए कहीं चली गई। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है, वह काम करने गया था। तभी दोपहर करीब 1 बजे उसकी पत्नी तीन बच्चों को छोड़कर बिना बताए घर से कहीं चली गई, उसने परिवार, रिश्तेदार सभी जगह खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। आरोप है कि उसकी पत्नी घर पर रखे पच्चीस हजार रुपए नगद और लगभग डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात अपने साथ ले गई है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
वहीं, इस संबंध में महाराजपुर पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज है। महिला की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।