December 3, 2024

आ स.संवाददाता।

कानपुर। नगर में घटी एक आपराधिक वारदात में घाटमपुर के भद्रकाली मंदिर में चोरी करने की इरादे से पहुंचे बदमाशों को खेत में पानी लगा रहे हिस्ट्रीशीटर ने देख लिया। जब उसने बदमाशों को रोक कर उनसे पूछताछ की तो बदमाशों ने तमंचा निकाला और हिस्ट्रीशीटर पर फायर कर दिया। लेकिन हिस्ट्रीशीटर बाल बाल बाल गया। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने ले गई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू कहार ने बताया कि वह भद्रकाली मंदिर के सामने स्थित अपने खेत में सुबह-सुबह पानी लगा रहा था। इस दौरान एक बाइक से तीन लोग मंदिर के पास आकर रुक गए। बाइक सवार युवक बाइक से उतरकर मंदिर के चारों तरफ इधर-उधर बार-बार देख रहे थे। उनके आचरण पर शक होने पर  राजू ने उन्हें टोका और उनके पास पहुंचा। राजू ने उनसे पूछताछ की कि आप यहां कैसे खड़े हो, इतनी सुबह  क्या करने आए हो तो बदमाशों ने मंदिर में दर्शन करने व घूमने की बात बताई। इस दौरान राजू ने एक बदमाश के हाथ में साबर देख ली। राजू को शक हुआ तो उसने शोर मचाया। राजू के शोर मचाने पर  मंदिर के पुजारी समेत कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख बाइक सवार भागने लगे तो राजू ने एक बाइक सवार को पकड़ लिया, इस दौरान बाइक सवार एक  बदमाश ने तमंचा निकालकर राजू पर तान दिया। राजू ने युवक का हाथ पकड़ के घुमा दिया जिससे तमंचे का फायर हवा में निकल गया। ग्रामीणों की भीड़ के डर से बदमाश बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले ।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना फोन से पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस  बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले आई है, पुलिस बाइक मलिक का पता लगाकर घटना की जाँच कर रही है।